Thursday 27 October 2011

यदि हम होते भ्रष्टाचार के मंत्री

यदि हम होते भ्रष्टाचार के मंत्री,
तो हम जी भर के पैसा कमाते थे !
मुंह मे दलाली का पान चबाकर,
हम पाप की गंगा मे नहाते थे !!

भ्रष्टाचार को बढ़ावा कैसे मिले,
इसके लिए नित नई खोज हम करते !
अपने इस खोज के माध्यम से,
हम अपनी तिजोरी भरते !!

ईमानदारी को छोड़ के सब कोई,
 बेइमानी को गले लगावो !
शुद्ध आचरण को दूर भगा,
अब भ्रष्ट आचरण को अपनावो !!

ऐसे विभिन्न तरह के श्लोगन से,
हम भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिलाते !
गिनिज बुक आफ़ वर्ल्ड रिकार्ड मे,
तब हम अपने नाम को दर्ज कराते !!

योजनाएं बनाने से पहले,
उनमे हम भ्रष्टाचार का प्रतिशत रखते !
कई आकर्षक पुरष्कारों से,
हम उन भ्रष्टाचारियों को सम्मानित करते !!

मोहन श्रीवास्तव (कवि)
www.kavyapushpanjali.blogspot.com
दिनांक-०१/१२/२०००,शुक्रवार,सुबह-.२० बजे,

चंद्रपुर(महाराष्ट्र)

पिते शराब हो क्युं ऐसी



पिते शराब हो क्यूं ऐसी,
जहा नफ़रत ही नफ़रत तुम्हे मिले!
तुम्हारे मुह की दुर्गन्ध सूंघकर,
अपनो से भी ठोकरे तुम्हे मिले!!

अपने पैसो की बर्बादी कर,
क्यु अपने तन को आग लगाते हो!
बिष के समान मदिरा पीकर,
अपने घर मे आतंक मचाते हो!!

पत्नी-बच्चो पर अपना रोब दिखा,
तुम इनके मन मे दहशत फ़ैलाते हो!
नर्क बना डाले तुम घर अपना,
जब शराब पी के तुम आते हो!!

अपने बच्चो का भविष्य बनावो,
और शराब को पिना बंद करो!
पत्नी की खुशिया लौटा के,
परिवार मे रहकर आनंद करो!!

खावो कसम दिल से तुम अपने,
अब शराब को हाथ नही लगाएंगे!
आगे की ज़िंदगी को हम अपने,
हस-मिल के इसे बिताएंगे!!

मोहन श्रीवास्तव
दिनांक-१८/१२/२०००,सोमवार,शाम ७ बजे,
चंद्रपुर(महाराष्ट्र)

गर्व से कहो हम भारतीय हैं

गर्व से कहो हम भारतीय है,
और हम वीरो के ही वंशज हैं !
यह देश हमारा अमर शरीर,
और हम सब इसकी धड़कन हैं !!

इसकी रक्षा करना हमारा प्रथम धर्म,
और जो इससे गद्दारी करे वह दुश्मन है !
यहा तरह-तरह- के विभिन्न धर्म,
जहा सभी धर्मो का संगम है !!

हम बुझदिल या कायर है नही,
जो गीदड़ भभकी से डर जाएं !
हम छुई-मुई के पेड़ नही,
जो छुने से मुर्झा जाएं !!

हम आग उगलते गोले है,
जो दुश्मनों को भष्म कर देते हैं !
हम सब शीतल चंदन है,
जो काल को भी शीतल करते हैं !!

हम सम्मान प्यार देते पहले,
और वैसी ही आशा रखते !
पर इसको समझे डरना कोई,
तो वह आगे से निराशा ही समझे !!

मोहन श्रीवास्तव (कवि)
www.kavyapushpanjali.blogspot.com
दिनांक-१८/१२/२०००,सोमवार,दोपहर,.४५ बजे,
चंद्रपुर(महाराष्ट्र)