Monday 9 September 2013

युवा शक्ति महान है

किसी भी देश की तरक्की मे,
युवा शक्ति का बड़ा हाथ है
आर्थिक,सामाजिक बैग्यानिक क्षेत्र मे,
इनका पल-पल साथ है

आज अपने देश मे भी,
युवाओं की सोच अब बदल रही है
लगभग सभी क्षेत्रों मे,
इनकी टोली बढ़ रही है

कर रहे हैं तरक्की आज जो हम,
उनमें इन सबका बड़ा योगदान है
दुनिया के किसी भी देश मे देखो,
युवा शक्ति महान है

पर आज हमारे देश के युवा,
अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं
देख-देख कर अपने देश की हालत,
इनके दिल में भय भी अंकित है

आरक्षण तुष्टिकरण से,
सबके दिल में नफरत है
जहां राजनीति की गंदी हवा से,
इनके दिलों में दहशत है

पर कर रहे नकल वे पश्चिमी सभ्यता की,
जो हम सब के लिये कभी ठीक नही
करना है नकल तो उनके विकास की करो,
जो सबके लिये हो उचित यही

किसी भी देश की तरक्की मे,
युवा शक्ति का बड़ा हाथ है
आर्थिक,सामाजिक बैग्यानिक क्षेत्र मे,
इनका पल-पल साथ है

मोहन श्रीवास्तव (कवि)
www.kavyapushpanjali.blogspot.com
10-09-2013,tuesday,5am,(751),
pune,maharashtra,


गणेश वन्दना (हे गणपति बप्पा मोरया)

हे गणपति बप्पा मोरया,
पर्वती सुत मोरया,
तुम्हे पुकारें कब से हम सब,
क्या हो तुम प्रभु सो रहे...
हे गणपति बप्पा......

आज तुम्हारे भक्त जनों पे, आई विपदा भारी।
कहां छुपे हो स्वामी मेरे, दीनों के हितकारी
संकट से प्रभु तुम हमे उबारो.....
अंसुअन से चरण हम धो रहे...
हे गणपति बप्पा ............

पिता तुम्हारे महादेव , माता तुम्हारी पार्वती
मंगल गीत गा रहे तुम्हारे, और उतारे आरती
विनती हमारी प्रभु जी सुन लो...
हम कब से तुम्हें पुकार रहे...
हे गणपति बप्पा.............

पूजा जो तुम्हारी हैं करते, उनके संकट तुम काटते हो
यदि दिल से पुकारे तुम्हे कोई,उनकी तुम लाज बचाते हो
आशिष चाहते हैं हम सब...
हम बाट तुम्हारी जोह रहे....

हे गणपति बप्पा मोरया,
पर्वती सुत मोरया,
तुम्हे पुकारें कब से हम सब,
क्या हो तुम प्रभु सो रहे...
हे गणपति बप्पा......

मोहन श्रीवास्तव (कवि)
www.kavyapushpanjali.blogspot.com

15-09-1999,wednsday,6.45 pm,
chandrapur,maharashtra.