Wednesday, 16 July 2025

गणेश वंदना(द्रुतविलंबित वर्णिक छन्द)शिवलला गणनायक आइये

गणेश वंदना

(द्रुतविलंबित वर्णिक छन्द)

ललल लालल लालल लालला


शिवलला गणनायक आइये l

दरस आकर नाथ दिखाइये ll

कर गजानन अंकुश साथ हो l

परसु पाश गणेश्वर हाथ हो ll

मुकुट शोभित सीस गजानना l

उदर दन्त त्रिपुण्ड लुभावना ll

सुरुचि मोदक भोग लगाइये l

शिव लला गणनायक आइये ll1ll


पुहुप रक्त सुगन्धित माल है l

श्रवण गात ललाम विशाल है ll

चरण सुन्दर दिव्य मनोहरा l

नयन आनंद से दिखता भरा ll

सदन रिद्धि सुसिद्धि बुलाइए l

शिवलला गणनायक आइये ll2ll


जनक आदिदेव महेश्वरा l

गृहहिमाचल तुंग दिगम्बरा।।

सहचरी परिवार समेत हों ll

सकल कष्ट गजानन दूर हो l

सुख अनेक सदा भरपूर हों ll

कुल समेत मुझे प्रभु तारिये l

शिव लला गणनायक आइये ll3ll


दरस आकर नाथ दिखाइए l


कवि मोहन श्रीवास्तव

10.07.2025

महुदा, झीट अमलेश्वर

दुर्ग छत्तीसगढ़

Tuesday, 24 June 2025

छंद:- चंचरीक (चर्चरी छन्द)“माता काली स्तुति “

छंद:- चंचरीक (चर्चरी छन्द)

“माता काली स्तुति “


कालिका कराल काल, जीभ है निकाल लाल, नैनों में अग्नि ज्वाल, असुरों को मारे l

कंठ धार मुंडमाल, हाथ में लिए मशाल , जोर जोर फाड़ गाल, अरि दल संहारे ll

योगिनी समान चाल, है त्रिपुण्ड दिव्य भाल,कटि में है व्याघ्र खाल, क्रोध से पुकारे l

पैंजन झनक ताल,हाथ में कटार ढाल, लाल लाल पुष्प माल, पापियों को जारे ll1ll


लाश यान पे सवार, जोर से करे प्रहार,सीस देह से उतार, दिखती विकराली l

दुष्ट धृष्ट मार मार, संतों को तार तार, भक्त हेतु है उदार,योगिनी कंकाली ll

देवि के हैं विखरे केश, कंत हैं सदा महेश, धारती प्रचण्ड वेश,रौद्र रूप काली l

मातु जीभ लपलपात, दाँत तिब्र कटकटात, कँठ धार दैत्य आँत,जय माता काली ll2ll


करती है रक्त पान, लेती है दैत्य प्राण, फिरती है वह मसान,तन भभूत धारी l

भूत प्रेत साथ साथ, धारी त्रिशूल हाथ,त्रिनेत्र धार माथ, शम्भु प्राण प्यारी ll

करती है अट्टहास, देख दुष्ट झुण्ड लास,मंद मंद जात हास, संत क्लेश हारी l

बार बार किलकिलात,शोणित से भीग गात,मुखड़ा है तम तमात, सीस चंद्र धारी ll3ll


कवि मोहन श्रीवास्तव

Thursday, 6 March 2025

"महान् तीर्थराज भूमि सर्वदा प्रणम्य है"

छंद:- पञ्चचामर 

"महान् तीर्थराज भूमि सर्वदा प्रणम्य है"


प्रयाग राज तीर्थराज तीर्थ में महान् है।

कलिंदपुत्रि गंग शारदे मिलें प्रमाण है।।

कपिश्वराय लेट के सभी को दर्श दे रहे।

समस्त पाप लोग के सुधांशु नीर में बहे।।

वटेषु वृक्ष आदि वृक्ष दिव्य दर्श दे रहे।

महात्म्य को ऋषी मुनी पुराण वेद हैं कहें।।

भारद्वाज की कुटी सदा ही विद्यमान है।

निषादराज राम मेल को कहे पुराण है।।

उतार भक्त केवटा विनम्र भाव ढंग से।

निषादराज भ्रात संग राम सीय गंग से।।

पुनीत पावनी धरा त्रिलोक में प्रसिद्ध है।

त्रिवेणि नीर सोम के समान दिव्य शुद्ध है।।

प्रयाग में निवास जो करें सदैव धन्य हैं।

महान् तीर्थराज भूमि सर्वदा प्रणम्य है।।

अनेक दिव्य जीव तीर्थ में निवास हैं करें।

विभिन्न रूप धार के सदैव मोद में भरें।।

पवित्र कुम्भ दीर्घ कुम्भ बार बार है लगे।

त्रिवेणि में नहान से समस्त पाप हैं भगे।।

अनेक साधु सन्त देव नाग का जमावड़ा।

मनुष्य खेचरादि आदि दीन या धनी बड़ा।।

सनातनी वहां जुटें भुला सभी विभेद को।

न जाति पात ऊंच नीच छोट दीर्घ भेद हो।।

अनेक शंभु भक्त भांति भांति के वहां जुटें।

नमः शिवाय नाम जाप बार बार हैं रटें।।

प्रघोर ठंड में अनेक वस्त्रहीन ही रहें।

भभूत गात धूनिका रमाय वेद को कहें।।

अनेक सिद्ध साधु सन्त राम की कथा कहें।

सुभक्त ध्यानमग्न ज्ञान के प्रवाह में बहें।।

पुनीत माघ मास में त्रिवेणि स्नान को करें।

अनेक कल्पवाश लोग योग मोद में भरें।।

समस्त तीर्थ में सदैव वेदमन्त्र गूंजते।

विहंग के समान लोग यत्र तत्र कूजते।।

प्रयाग के महात्म्य का न हो सके बखान है।

प्रणाम बार बार है प्रणाम बार बार है।।

प्रणाम बार बार है प्रणाम बार बार है।।

कवि मोहन श्रीवास्तव 

२६.०३.२०१४

महुदा, झीट अम्लेश्वर दुर्ग छत्तीसगढ़ 














Monday, 13 May 2024

भोजपुरी (मोर संवरिया मोर बतिया........)

सुनत नाही हो सुनत नाही
मोर संवरिया मोर बतिया सुनत नाही.......२
सुनत नाही हो............

दिल की जब बतिया उनसे करीला..२
हथवा के जोड़ दुनउ बिनती करीला........२
कवनउ जतनिया...२ चलत नाही
मोर सवरिया मोर..........

होत सबेरवां घरवा से जइतन..२
आधि-आधि रतियां....२, घर नही अउतन...२
मोरि कदरिया......२ करत नाही..........
मोर सवरिया मोर..........

अब त जनम भर उनही कर रहबइ..........२
दिल मे त पियवा क मूरत बसइबइ.........२
कवनउ गलनिया.....२, करब नाही......२ 

मोर संवरिया मोर बतिया सुनत नाही.......२
सुनत नाही हो............२

मोहन श्रीवास्तव (कवि)
www.kavyapushpanjali.blogspot.com
03-10-1999,sunday,1.30pm,
chandrapur,maharashtra.

Tuesday, 2 April 2024

हाय रे घोटालेबाज

"हाय रे घोटालेबाज"
हाय रे घोटालेबाज, दारू वारू के दलाल,
आखिर में पहुंच गया तू तो तिहाड़ में।
बड़ी बड़ी कर बात, देश से तू किया घात ,
भ्रष्टाचारी देशद्रोही अब जा तू भाड़ में।
मिटायेंगे भ्रष्टाचार, बोल बोल के गद्दार,
पर तूं भी जाके मिला, चोरों की कबाड़ में।
गड़बड़ झालावाला वाला , बन गया दारू वाला,
देश द्रोह करता था, नेता गिरी आड़ में।।

फट गया तेरा ढोल, खुल गई सारी पोल,
बच्चा बच्चा जान गया तेरे इस खेल को।
तेरे साथ मिले और, कई बड़े बड़े चोर,
तेरे आगे पीछे सब जा रहे हैं जेल को।।
तूं तो ना किसी का सगा, सब को है तूने ठगा ,
मुफतखोरी की दौड़ा रहा था तू रेल को।
सब लोग जान गए, तुझे पहचान गए,
तिल तिल तरसेगा अब तू तो बेल को ।।
मोहन श्रीवास्तव
02.04.2024, मंगलवार
महुदा झीट पाटन दुर्ग



Monday, 1 April 2024

काला बाल


बुढ़ापा को करो बाय, जब है हेयर डाई,
फटाफट बूढ़े से जवान बन जाइये।
सत्तर को साठ कर, साठ को पचास कर,
आयु दस बीस साल तुरंत घटाइये।।
बालों को काला करके, मारो बुढ़ापे को गोली
आईने के सामने खड़े हो इतराइये ।
लहरा के काले बाल, हो जाइये खुशहाल,
मुखड़े के अपने प्रभाव को बढ़ाइये ।।

जब पके मेरे बाल, देवी जी का सूजा गाल,
बोली जाके आज बाल काले करवाइए।।
करूंगी न बातचीत , भूल जाना प्रीत वीत,
और कोई काम धाम मुझे ना बताइए ।
मेरे साथ घूमने को जाना है जो आपको तो
जाइए जी जाइए बहाने न बनाइए।
बोली मैं तो जानती हूं आप की सच्चाई सब,
बूढ़े हो रहे हो ये न जग को जनाइए।।

देवी जी की बात मांन, गया नाई की दुकान,
बोला  मुझे कर दो जवान लीप पोत कर l।
मुस्काते हुए मुझे नाई बोला बैठ जाओ,
कुर्सी पे बैठा मैं भी दांत को निपोरकर।।
दांत जो निपोरा मैंने वो भी मेरा नकली था,
आ गया बाहर साला मुंह से निकलकर।
नाई हैरान हुआ मैं भी परेशान हुआ,
बात सुलटाया मैने कैसे भी संभलकर।।

कवि मोहन श्रीवास्तव
महुदा झीट पाटन
01.04.2024