प्रिय मित्रों ,
Facebook,Google+,Blogger व twitter के आप सभी मित्रों को मेरा प्रणाम व नमन.
आपको मकर संक्रान्ति की बहुत-बहुत बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं....
जो चौदह या पंद्रह जनवरी को आता है ।
हिंदू त्योहार एक यही है ऐसा,
जो अंग्रजी कैलेण्डर से मेल तो खाता है ॥
पावन त्योहार ये हम सबका,
भगवान सुर्य दक्षिण से उत्तर हैं आते
।
रंग-बिरंगे पतंग बहुत से,
निले आकाश मे उड़ाये जाते ॥
मकर संक्रांति सारे भारत मे,
दिल से तो है मनाया जाता ।
पर तमिलनाडु मे पोंगल के रूप मे,
भरपूर खुशियां है लुटाया जाता ॥
तीर्थ स्थलों मे जगह-जगह,
मेले भी खूब लगाये जाते ।
तरह-तरह के पकवानों से,
पेट की आग बुझाये जाते ॥
लड्डू,ढूढ़ी,लाई,रेवड़ी,
चूड़ा-दही दिल को भाता ।
तिल व गुड़ का विशेष दान,
इस पर्व मे खूब दिया जाता ॥
अब तो त्योहार कहां हम मनाते मित्रों,
हम औपचारिकता बस ही इन्हें मनाते हैं ।
महंगाई का असर त्योहारों पर भी,
हम तो बस झूठी खुशी को दिखाते हैं ॥
महंगाई का असर त्योहारों पर भी,
हम तो बस झूठी खुशी को दिखाते हैं....
मोहन श्रीवास्तव (कवि)
mob..7350088467
mob..7350088467
www.kavyapushpanjali.blogspot.com
13-01-2014,Monday,04:00PM,(828),
Pune,M.H.
No comments:
Post a Comment