जब जब धर्म की हुई हानि ,
और सत्य पे कभी प्रहार हुआ ।
तब तब नरेंद्र मोदी जैसे महापुरुष का ,
इस धरा पे है अवतार हुआ ॥
हर आँखों में दहशत थी भरी हुई ,
और सब के दिल में निराशा थी ।
चारों ओर आरजकता थी ,
और जीने की नही आशा थी ॥
जाति धर्म के नाम पे ,
वे आपस में हमको थे बांट रहे ।
साम्प्रदायिकता का भय दिखलाकर ,
वे माखन -मिश्री थे चाट रहे ॥
ऐसे कठिन समय में नरेंद्र मोदी जी ,
जो आशा की किरण बन कर आये ।
घनघोर -अंधियारी काली रात में ,
वे नया सबेरा लेकर आये ॥
जीने की आश जगी सब में ,
और हर हिन्दुस्तानी गर्व से मुस्का है रहा ।
आएँगे अच्छे दिन अपने ,
और तिरंगा शान से लहरा है रहा ॥
शासन काम और सुशासन जादा ,
ये मोदी जी की अलग पहचान है ।
भारत के सुनहरे भविष्य के लिए ,
उनके दिल में बहुत अरमान है ॥
सबका साथ -सबका का विकास,
ये नरेंद्र भाई का वादा है ।
दुनिया में भारत का नाम बढ़े ,
ये उनका अटल ईरादा है॥
आओ हम सब भारत वासी ,
उनके हाथों को मजबूत करें ।
आपसी मतभेद भुलाकर के ,
हम भारत को भय से मुक्त करें ॥
आपसी मतभेद भुलाकर के ,
हम भारत को भय से मुक्त करें,,,,,,,
मोहन श्रीवास्तव (कवि)
mobile no... 9009791406
21. 05. 2014 ,wednsday,5 pm (866)
jhalap ,mahasamund (chattisgarh )
No comments:
Post a Comment