Sunday 19 February 2023

"ऋतुओं का राजा बहकने लगा है"

"ऋतुओं का राजा बहकने लगा है" 
झुकी आम डाली लगी बौर वाली, 
महुआ का आँगन महकने लगा है ।
चहूँ ओर भरने फूलों से दामन,
ऋतुओं का राजा बहकने लगा है ।। 

कोयल कुहुक कर पपिहे से बोली,
मयूरा का तन मन चहकने लगा है ।
मदमस्त सरसों पिली लजीली,
गुलाबों पे भँवरा भटकने लगा है ।। 

धानी चुँदरिया धरती ने ओढ़ी,
गगन मुसकुरा आज तकने लगा है ।
भँवरों की टोली रिझाने गुलों को,
मिलन गीत गाकर उचकने लगा है ।। 

फगुनाया मौसम महकी बयारें,
तन के अगन मन दहकने लगा है ।
जिन्हें प्यार वाली छुअन मिल न पाई,
मन आज उनका कसकने लगा है ।। 

गदराई टेसू पलासों की डाली,
पिया रस बसंती के चखने लगा है ।
भजन छोड़कर अब मिलन गीत गाते ,
कवि मन हमारा धधकने लगा है ।। 

खुशबू लुटाती पवन बह रही है,
चेहरा सभी का दमकने लगा है ।
बहारों की रौनक जिधर देखो मोहन,
मुहब्बत में जर्रा चमकने लगा है ।। 

झुकी आम डाली लगी बौर वाली.... 

मोहन श्रीवास्तव

No comments: