हर खुशी भुलाकरके मित्रों,
आओ हम याद उन्हें भी कर लें ।
उन भारत माता के वीर सपूतों को,
दिल से नमन हम कर लें ॥
आज जो हम आजाद हुए हैं,
उन सबके एहसान बड़े हैं ।
जो भारत माँ की आजादी के लिये,
हसते-हसते शूली पे चढ़े थे ॥
जब-जब याद है उनकी आए,
तब-तब आखों मे नीर भर आता है ।
देश प्रेम हो हम सब में,
ए बात हमे सिखलाता है ॥
इन्हीं महान क्रांतिकारियों में वे तीन,
जो अपना अमिट छाप हैं छोड़ गये ।
गुरूदेव और सुखदेव, भगत सिंह,
जो गुलामी के बंधन को तोड़ गये ॥
मित्रों हम कितना भी तरक्की करते जायें,
पर हमें उन शहीदों को कभी नहीं भुलाना है ।
उन भारत माँ के सपूतों के सपनों को,
हमें सच करके तो दिखाना है ॥
उन भारत माँ के सपूतों के सपनों को,
हमें सच करके तो दिखाना है.....
मोहन श्रीवास्तव (कवि)
14-02-2014,Friday,11:50am,(855)
Pune,M.H,
No comments:
Post a Comment