Monday 27 May 2013

आ जावो मेरे बादल

जावो मेरे बादल,
तेरा ही सहारा है
तपती हुई गर्मी है,
इसिलिये पुकारा है

सब जीव तो गर्मी से,
दिन रात तप रहे हैं
बारिस की आश मे देखो,
पल-पल तो जी रहे हैं

धरती है सुख रही,
पानी बिन सब व्याकुल
कहीं पीने को पानी नही,
कहीं प्यास से सब आकुल

पानी के लिये देखो,
आपस मे लड़ते हैं
अब बरसो हे बादल,
हम विनती करते हैं

तन से देखो सबके,
बहता तो पसीना है
बेदर्दी गर्मी से  ,
मुश्किल तो जीना है

घनघोर घटा घेरो,
जी भर के तुम बरसो
बारिस की बूंदों से,
सब को तो सुखी कर दो

जावो मेरे बादल,
तेरा ही सहारा है
तपती हुई गर्मी है,
इसिलिये पुकारा है

मोहन श्रीवास्तव (कवि)
www.kavyapushpanjali.blogspot.com
दिनांक-२७--२०१३,सोमवार,
रात्रि .३० बजे,पुणे,महा.