Tuesday 11 June 2013

आम फलों का राजा है

दुनिया मे फल तो अनेकों हैं,
पर आम फलों का राजा है ।
सबके लगभग एक ही स्वाद,
पर आम का स्वाद निराला है ॥

तरह-तरह के रंग-बिरंगे,
इसकी बहुत सी किस्में हैं ।
खट्टे ,मीठे और रसीले,
तरह -तरह के, खुश्बू इसमे है ॥

हापुस-माल्दाह-तोतापारी,
लंगड़ा-दशहरी-सिंदुरी ।
कई नामों से, मिलता है ये,
जो स्वाद ये, करता है पुरी ॥

मुरब्बा-अचार या हो चटनी,
कई तरह की चीजें, इससे बनाये जाते ।
अमचुर-खटाई या अमरस,
प्यार से ये सब खाये जाते ॥

इसका पेड़ बहुत ही महान,
जो हमे सुन्दर छाया देता ।
हवनादि-पूजा मे इसका,
हर चीज काम है देता ॥

दुनिया मे फल तो अनेकों हैं,
पर आम फलों का राजा है ।
सबके लगभग एक ही स्वाद,
पर आम का स्वाद निराला है ॥

मोहन श्रीवास्तव (कवि)
www.kavyapushpanjali.blogspot.com
दिनांक-०१-०६-२०१३,शनिवार,
सुबह-७.३० बजे, पुणे ,महाराष्ट्र