Friday 27 September 2013

पर आज मिडिया एक, व्यवसाय हो गया है

भारत की तरक्की, में बड़ा हाथ,
अब की हमारी, मिडिया का है
पल-पल मिलती, हमको खबरें,
ये कमाल की नेट की, दुनिया का है

दुरदर्शन का तो, कोई जवाब नहीं,
जो सरकारों से, ही चला करता
आकाशवाणी का, भी यही हाल,
जो निष्पक्ष बात, नहीं करता

निजी चैनलों के, आने से,
भारत में मिडिया क्रांति आई
हर तरह कीखबरें देकर,
वे हम सब के, दिल मे छाई

पर आज मिडिया एक, व्यवसाय हो गया है,
जहां बस पैसे ही, कमाना मकसद है
विग्यापन से लेकर, समाचारों तक,
इनमें भ्रष्टाचार, चरम पर है

स्टिंग आपरेशनों को करके,
इनमें पैसे खुब, वसूले जाते
खबरें प्रसारित, करने से पहले,
मोल भाव हैं, किये जाते

पर आज की ऐसी, परिस्थिति में भी,
कुछ चैनल, भ्रष्टाचार से दूर हैं
वे अपनें निष्पक्ष बात से,
दर्शकों में बहुत मशहूर हैं

मोहन श्रीवास्तव (कवि)
www.kavyapushpanjali.blogspot.com

05-08-13,monday,6.30 pm,
pune,m.h