Thursday, 14 November 2013

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर


पैदा होते हैं खिलाड़ी बहुत,
जो खेलों में नाम कमाते हैं
पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर,
ये तो युगों-युगों में आते हैं

जब-जब क्रिकेट की बात चलेगी,
तब-तब सचिन का नाम तो आयेगा
आल राऊंडर सचिन का गाथा,
इतिहास सदा ही गायेगा

लेखकों की लेखनी थक जायेगी,
कवि अपनी कविता नहीं कर पायेंगे
सचिन तेंदुलकर की कहानी को,
हम सब बयां कर पायेंगे

क्रिकेट के हर क्षेत्र में रहे वे सफल,
चाहे बैटिंग या तो बालिंग हो
कप्तान,मैच रनर आदि,
या तो मैदान मे अच्छी फिल्डिंग हो

वन डे या हो टेस्ट मैच,
सभी मे हैं वे नम्बर वन
रिकार्ड तो इनके इतने हैं,
जो छू नहीं सकता कई जनम

ऊम्र हो लम्बी, नाम हो जग में,
चमके जैसे चाँद-सितारे
हम सबकी दिल से यही कामना,
उन्हें मिले सदा ही बहारें
हम सबकी दिल से यही कामना,
उन्हें मिले सदा ही बहारें........

मोहन श्रीवास्तव (कवि)
www.kavyapushpanjali.blogspot.com
15-11-2013,Friday,05:00AM,(796),

Pune,Maharashtra.