Monday 23 March 2015

माँ अम्बा देवी (धारुड़,बेतुल,मध्य प्रदेश)


आओ हम अम्बा देवी माँ का,सुमिरन कर लें ।
अदि शक्ति शेरांवाली का तो हम,भजन कर लें ।।
माँ की प्यारी भक्त राधा का,
उनके चरणों मे हम नमन कर लें ।।
आओ हम अम्बा देवी माँ का......

बेतुल जिले की धारुड़ के पास गुफाओं में,
माँ अम्बा देवी वहीँ पे बिराजी हैं ।
मुम्बई की अम्बा देवी,अमरावती की अम्बा माँ ,
ये उनके ही रूप में जानी जाती है ।।

माई मंगला का समाधि स्थल धारुड़ में,
जिन्हें सब कोई माँ राधा कह बुलाते थे ।
माँ राधा के गुरु सूरदास स्वामी थे,
जो परत वाड़ा के ही रहने वाले थे ।।

साल बर्डी शिवधाम की गुफा में माँ,
शिव और अम्बा माँ का आराधना था है किया ।
कुछ दिन बाद वहाँ के पुजारी से आहत,
माँ राधा ने वहाँ से तो था प्रस्थान किया ।।

मा शिवधाम को तब छोड़कर आगे थीं बढ़ी ,
माँ अम्बे की गुफा का तब दर्शन पाया ।
बात 1970 की है मेरे प्यारों,
मा मंगला ने अम्बा माँ की भक्ति पाया ।।

गुफा के आस-पास तब भयानक जंगल था,
उसमे तब जंगली जानवर रहा करते ।
गांवो के ग्वाल -बाल अपनी बहुत सी गायों को,
उन जंगलों मे थे वे चराया करते ।।

एक दिन भैय्या गायकी नाम के ग्वाले को,
अचानक जोर से थी तब बड़ी प्यास लगी ।
पानी की खोज में भटकते हुए उस ग्वाले को,
माँ अम्बा की पावन गुफा दिखाई दी ।।

वहीँ पे मंगला ने पानी पिलाया प्यासे को,
और उस गुफा के बारे में  था बतलाया ।
उसकी बातों को सुनके ग्राम सावँगी व हिवरा के,
भक्तों का झुण्ड था सबसे पहले आया ।।

इन्हीं भक्तों मे केशो पटेल थे सच्चे,
जो कि घोड़ी-घोघरा के रहने वाले थे ।
माँ अम्बा की पावन गुफा को तब,
मा मंगला के साथ मिलके सबको बतलाये थे ।।

एक रात केशो को लेकर मा राधा ने,
उस गुप्त गुफा की यात्रा को आरम्भ किया ।
जैसे-जैसे वे आगे थे बढ़ते जाते ,
उनको कुछ दूर पे एक सुंदर सरोवर है दिखा ।।

उस पावन सरोवर के किनारे तब,
उन्हें शिव-पार्वती-गणेश का प्रतिमा है मिला ।
कुछ दूर आगे जाकर उनको तब,
माँ काली की प्रतिमा का दर्शन भी मिला ।।

उन्हीं के पास में सुंदर फलों के बगीचे थे ,
जहाँ पे आठ साधुओं को देखे वे तपस्या में ।
वहीँ शिव-पार्वती की प्रतिमा के पास ही ,
माँ अम्बा देवी के तब दर्शन है हुए ।।

उस गुप्त गुफा का मार्ग बहुत छोटा है,
जहां पे जंगली जानवरों का बसेरा था ।
वहीँ पांडवों के अज्ञातवास के दिन में,
यहीँ पे उन सबका यहां पे डेरा था ।।

एक बार शिव जी भस्मासुर से बचने के लिए ,
इसी गुफा में तब उन्होंने विश्राम किया ।
यहां पे कई ऐसी गुफाऐं हैं,
जो कि जाके पंचवटी महादेव में मिला ।।

कुछ दिन बाद मा राधा ने अपने गुरु को बुलवाकर,
और उन्हें सारी कहानी है बतलाई ।
तत्पश्चात गुरु सूरदास स्वामी ने,
अम्बा देवी के बारे में भविष्यवाणी की ।।

यहां भक्तों की भीड़ श्रद्धा के साथ आ करके,
माँ अम्बा की सब जय-जय कार बुलाएंगे ।
अमावश्या ,पूर्णिमा को माँ के दरबार में तब,
अधिक से अधिक भक्त माँ को तब मनाएंगे ।।

मा राधा ने 14 साल तक अन्न-जल न लिया ,
वे फल-फूल-पत्तियां ही बस खाती थीं ।
मा राधा को उनके गुरु मंगला कहते ,
पर भक्तों के बीच माँ राधा ही जानी जाती ।।

35 भक्तों के साथ सन् 1978 में,
मा राधा ने भारत में तीर्थ यात्राऐं की ।
गंगा सागर,अयोध्या,रामेश्वरम,
मथुरा,हरिद्वार ,प्रयागऔर काशी ।।

ऐसी माँ अम्बा की भक्त मा राधा थी,
जिसने माँ अम्बा की भक्ति पाया ।
माँ अम्बा के भक्त रविन्द्र मांकर से कहानी सुनकर,
कवि मोहन ने इस रचना को है रच डाला ।।

मेरी विनती है आप सबसे माँ के भक्तों,
कभी किसी के दिल को दुखाना तुम नहीँ ।
जिंदगी चार दिन की है बस अपना समझो,
किसी भी चीज का घमण्ड दिल में लाना तुम नही ।।

आओ हम अम्बा देवी माँ का,सुमिरन कर लें ।
अदि शक्ति शेरांवाली का तो हम,भजन कर लें ।।
माँ की प्यारी भक्त राधा का,
उनके चरणों मे हम नमन कर लें ।।
आओ हम अम्बा देवी माँ का......

मोहन श्रीवास्तव (कवि)

19-03-2015, Thursday, 04:30A.M,
Mahaveer Nagar ,Raipur(C.G)
(928).

Sunday 22 March 2015

किसान

भर पेट के राशन जो हम है खाते,
फिर पेट पे हाथ फिराते है
कभी सोचा है क्या हमने,
ये कैसे उगाये जाते है

चावल-दाल और तिलहन,
सब्जी,फल या दूध हो
वो खेती के फसल सभी,
या गन्ने का जूस ही हो

इन सबको उगाने वाले ये,
जो मेहनती किसान है
धरती को सीचते अपने पसीने से,
इसीलिये ये महान है

उसर,बँजर,उबड,खाबड,
ये धरती को खेत बनाते
बहुत बडी मेहनत से,
ये उसमें फसल उगाते

चाहे जाड़े की ठडंक हो,
या जेठ की तपती धूप बहुत
चाहे बारिस का पानी हो,
पर काम ये करते परिवार सहित

इतना मेहनत करके भी,
इन्हे फसल का उचित ईनाम नही मिलता
इस चका चौध दुनिया में देखों,
उतना किसानो को सम्मान नही मिलता
इस चका चौध दुनिया में देखों,
उतना किसानो को सम्मान नही मिलता

चित्र  ; गूगल से साभार लिया गया ।


मोहन श्रीवास्तव  (कवि)
19-01-2014,Sunday,04:30pm (835)
Pune,M.H.
www.kavyapushpanjali.blogspot.in







Friday 20 March 2015

धन्यवाद

मेरे  प्रिय मित्रगण ,

सादर सप्रेम अभिनंदन  व नमस्ते 

आज आप सब  जो मुझे मेरे जन्म दिन पर अपना अनमोल आशिर्वाद व शुभ कामनाएं  दे रहे हैं ,इसके लिए मै आप सभी मित्रों  का दिल से आभार प्रकट करता हूं  और साथ में इस पावन नवरात्रि  की बेला  में माता रानी  से प्रार्थना करता हूं  की वे आप सब के जीवन में सुख ,शांति  व  सौभाग्य प्रदान करें  । 

मोहन श्रीवास्तव (कवि )
09009791406 

धन्यवाद