Sunday 16 October 2011

पावन भूमि है काशी-प्रयाग का

आवो बच्चों सैर करे हम ,
अपने काशी-प्रयाग के कुछ गावों की !
जहा कई संत वीर हुए,
ऐसे पुण्य भूमि के छावों की !!

पावन भूमि है काशी-प्रयाग का,
जहा तरह-तरह-का दर्शन होता है !
पावन जन बसते है यहां,
जिससे सारा विश्व प्रभावित होता है !!

तिर्थों का राजा प्रयाग राज,
जो इलाहाबाद कहलाता है !
पावन नदियो का संगम है जहां,
जिससे मन पवित्र हो जाता है !!

काशी-प्रयाग के मध्य मे देखो,
बाबा शेमराधनाथ का मंदिर है !
गंगा मैया का पवित्र किनारा,
वहां की छटा अति सुंदर है !!

कालीन कि नगरी यह भदोही है,
जो विदेशो मे भी नाम कमाता है !
ये देखो मा विन्ध्यवासिनी,
जहा भक्त मनचाहा वर पाता है !!

शिव भोले की नगरी वाराणसी है यह,
जिसे काशी कहकर बुलाते है !
बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने,
जहां भक्त वहा पर आते है !!

मंदिरो का शहर है काशी-प्रयाग,
जहा देवों का निवास होता है !
जिनके दुर्लभ दर्शन मात्र से,
मन मे उल्लास अति होता है !!

मोहन श्रीवास्तव (कवि)
www.kavyapushpanjali.blogspot.com
दिनांक-०३/०९/२०००,रविवार,रात-.१० बजे,
चंद्रपुर(महाराष्ट्र)







No comments: