Monday 6 May 2013

हमें महंगाई की भेंट चढ़ा डाला


क्या-क्या सबने सोचा था,
और क्या-क्या सपने देखे थे !
जब ताज पहनाया था सबने उनको,
तब उनकी मुस्कान अनोखे थे !!

ज़हरीली मुस्कान दिखा करके,
वे अपनी नाकामियों को छिपाते रहे !
अंतर्राष्ट्रीय किमतो कि दुहाई देकर,
वस्तुवों के नित दाम बढ़ाते गये !!

प्याज के आंसू रूलाकरके,
हमे मंहगाई की भेंट चढ़ा डाला !
बेकसूर भोली जनता को,
अपनी नाकामी की आग मे जला डाला !!

दया नही है इनके दिल मे,
सदा अपने मित्रों को मनाने मे लगे रहते !
चाहे अपनी प्रतिष्ठा धूमिल हो,
बस अपनी कुर्सी बचाने मे लगे रहते !!

सत्ता सुख को हमसे लेकर,
और हम पर मंहगाई का कफ़न पहना डाला !
पेट्रोलियम पदार्थों कि किमतें बढ़ाकर,
रसोई गैस से हमें जला डाला !!

मोहन श्रीवास्तव (कवि)
www.kavyapushpanjali.blogspot.com
दिनांक -०२/१०/२००० ,शनिवार ,दोपहर- .३० बजे,
चंद्रपुर (महाराष्ट्र)


2 comments:

अज़ीज़ जौनपुरी said...

beshk ham sab ko mardala, sundar aur ghambir rachna

Mohan Srivastav poet said...

अजीज भाई जी,
आपका आभार