Friday 5 July 2013

गजल (तुम्हें खिलता हुआ, गुलाब कहूं )

तुम्हे खिलता हुआ, गुलाब कहूं
या मै छलका हुआ, शराब कहूं
तुम्हे खिलता हुआ....

तुम्हे पिघला हुआ मै, मोम कहूं
या चांदनी रात की, चकोर कहूं
तुम्हे खिलता हुआ....

तुम्हें रिमझिम सा, बरसता हुआ,बरसात कहूं
या मै पूनम की तुम्हें, रात कहूं
तुम्हे खिलता हुआ....

तुम्हे जलता हुआ, मै आग कहूं
या वीणा की कोई, राग कहूं
तुम्हे खिलता हुआ....

आई मौशम मे, तुम्हे बहार कहूं
या तो फूलों की, झुकती डार कहूं

तुम्हे खिलता हुआ, गुलाब कहूं
या मै छलका हुआ, शराब कहूं
तुम्हे खिलता हुआ....

मोहन श्रीवास्तव (कवि)
www.kavyapushpanjali.blogspot.com
15-06-2013,11.15 am,saturday,
in pune-bilaspur express train





8 comments:

yashoda Agrawal said...

सुन्दर रचना

सादर

Ranjana verma said...

बेहतरीन ग़ज़ल... बहुत सुंदर अभिव्यक्ति ....!!

Mahesh Barmate "Maahi" said...

bahut sundar...

Mohan Srivastav poet said...

Yashoda Agrawal ji,

aapaka dil se aabhar

Mohan Srivastav poet said...

Ranjana Verma ji.

aapka hriday se aabhar......

Mohan Srivastav poet said...

Mahesh Barmateji,

sadar aabhar

Unknown said...

कह तो दिया आपने ...और क्या खुब .......... आभार

Mohan Srivastav poet said...

सावन कुमार जी,

जो दिल मे आया वो लिख दिया,भाई सुन्दरता का वर्णन कभी भी पुरी तरह से नही किया जा सकता.धन्यवाद