Sunday 4 December 2011

शिव स्तुति(अपने भोले को कैसे मनाए)



अपने भोले को कैसे मनाए,आज हमसे वो रुठे हुए हैं !
अपनी विपदा को कैसे सुनाए,आज हमसे वो रुठे हुए हैं !!
अपने भोले..................

कटि मे बाघम्बर पहने हुए वो,तन भभुती रमाए हुए हैं !
मुख से राम का नाम रट वो रहे हैं,सर मे गंगा समाए हुए हैं !!
अपने भोले को...............

नाग माला गले मे लपेटे,डम-डम डमरू बजा वो रहे हैं !
कर मे त्रिशूल लेकर के बाबा,नन्दी पे वो सवार हुए हैं !!
अपने भोले.....................

संग मे माता गौरी को लिए वो,काशी ,कैलाष को जा रहे हैं !
राह मे सब दरश को खड़े है,डमरु वाले जी मुस्करा रहे हैं !!
अपने भोले.......................

उनकी लीला अनोखी निराली,उससे सबको वे भरमा रहे हैं !
सर झुकाए चले जा रहे वो,देखो जैसे वो शरमा रहे हैं !!
अपने भोले को.....................

उसको कहते सब पगला अनाड़ी,पर सारे जग के हैं वो रखवाले !
विनती मोहन की सुन वो रहे है,डम-डम-डमरू बजाने वाले !!
अपने भोले को कैसे मनाए..................

मोहन श्रीवास्तव (कवि)
www.kavyapushpanjali.blogspot.com
२७/१२/१९९४ ,बॄहस्पतिवार, सुबह .३० बजे,

जोगापुर ,भदोही (.प्र)

No comments: