Monday 19 February 2024

रोज-रोज किमतों मे बृद्धि कर

बजट सत्र है, आने वाला,
जिसमें सब मनमानी, मंहगाई बढ़ायेंगे ।
बे-कसुर भोली, जनता पर,
अपनी नाकामी का, बोझ चढ़ायेंगे ॥

चाहे कोई कितना, चीखे-चिल्लाए,
पर इनके कानों पर, जूं नही रेंगेगी ।
मंहगाई से घुट-घुट कर, मर जाये कोई,
पर इनकी, आत्मा नही रोएगी ॥

शरबती गिलास में, मिठा दूध,
फिर उसमें मंहगाई का, जहर मिलाते हैं ।
लम्बे-चौड़े, भाषण कर वे,
कुटिल मुस्कानों से, हमें पिलाते हैं ॥

खुद अपने खर्चों में, कटौती नही करते,
उसका भार भी, हमपे ही चढ़ाते हैं ।
डीजल-पेट्रोल, छिड़क कर के,
फिर रसोई गैस से, हमें जलाते हैं ॥

रोज-रोज किमतों, में बृद्धि कर,
जींदा ही हमें, मार रहे हैं ।
हमें मंहगाई की, भेंट चढ़ा कर,
हमारे खुन से वे, नहा रहे हैं ॥

मोहन श्रीवास्तव (कवि)
www.kavyapushpanjali.blogspot.com
15-02-2000,tuesday,11am,
chandrapur,maharashtra.

No comments: