Monday 19 February 2024

भगवान के नाम पर ठगी करके

शेर का चोला, पहनने से,
गीदड़ शेर नही बन सकता
ऐसे ही भेष बदलने से,
ईंषान भगवान नही, बन सकता

लगभग सभी धर्म मे आज,
ढोंगी-पाखण्डी हो रहे हैं
लोगों की भावनावों का लाभ उठा,
वे बहुत आराम से ठग रहे हैं

बहुरुपिये बनकरके वे,
सिद्धी दाता बतलाते हैं
मासूम-सरल-अबलावों को,
वे अपना निशाना बनाते हैं

भगवान के नाम पर, ठगी करके,
वे अपनी तिजोरी भर रहे हैं
मेहनतकश को रोटी नसीब नही,
और वे खाते-खाते मर रहे हैं

कालनेमि,रावण,राहु का,
ऐसा ही कभी हाल हुआ
कभी सच तो सामने आता ही है,
और हर पापी का बुरा हाल हुआ
कभी सच तो सामने आता ही है,
और हर पापी का बुरा हाल हुआ......

मोहन श्रीवास्तव (कवि)
www.kavyapushpanjali.blogspot.com
15-08-2013,2:30pm,thursday,

pune,m.h,(724).

No comments: