Monday 19 February 2024

बुझदिल न बनो हिंदुस्तानी

बुझदिल न बनो, हिंदुस्तानी,
दुश्मन कब से हमे, ललकार रहा ।
आतंक वादियों के, वेष मे घुम-घुम कर,
वह हमे मौत की, घाट उतार रहा है ॥

वह हम पे जहर, उगल रहा है,
और हम शान्ती की, बातें करते हैं ।
वह मासूमों की, जींदगी से खेल रहा,
और हम क्रान्ती, की बातें करते हैं ॥

अब बहुत सो, लिये हैं हम सब,
हमें नींद से, जागना जरुरी है ।
दुश्मन को, उसी की भाषा मे,
सबक सिखाना, जरुरी है ॥

गिदड़ नही हम, शेरे दिल हैं,
अपने देश के लिये, शीश कटा देंगे ।
बुरी नजर कोई, डाले हम पर,
हम उनकी आखें, निकाल लेते ॥

बीर शिवा जी,आजाद, भगत सिंह जैसे,
वीरों की हम सब, सन्तानें हैं ।
रानी लक्ष्मी बाई, जैसी माताएं हैं,
और हम वतन के, दीवाने हैं ॥

मोहन श्रीवास्तव (कवि)
www.kavyapushpanjali.blogspot.com
18-01-2000,tueesday,6.10am,
chandrapur,maharashtra.

No comments: