Monday 19 February 2024

गणतंत्र दिवस की, अनुपम बेला मे

गणतंत्र दिवस की, अनुपम बेला मे’
आवो हम याद, करें उन सब को ।
अपने प्राणों की, आहुति देकर,
जिन्होने आजादी, दिलायी थी हमको ॥

अनगिनत बीर थे, भारत माता के,
जो आजादी के, समर मे कूदे थे ।
अंग्रेजों के छ्क्के, छुड़ा दिए,
और मरते दम तक, उनसे जूझे थे ॥

वीर शिवा जी, आजाद भगत सिंह,
नेहरु,शास्त्री,गांधी ।
झांसी की रानी, लक्ष्मी बाई,
और सुभाष बोस, की क्रान्ति ॥

टीपू सुल्तान व, तात्या टोपे,
जो दुश्मनों के, खुन बहाये थे ।
फांसी के फंदे पर, झुले थे कई वीर,
और जो आजादी के, गीतों को गाये थे ॥

अश्रु पुर्ण श्रद्धांजलि, देकर हम,
उनके सपनों को, साकार करें ।
प्यारा तिरंगा, लहरा कर,
आओ हम उनका, सम्मान करें ॥

मोहन श्रीवास्तव (कवि)
www.kavyapushpanjali.blogspot.com
24-01-2000,monday,11:15am,
chandrapur,maharashtra.

No comments: