Monday 19 February 2024

तितलियां हैं तितलियां

तितलियां हैं तितलियां, देखो ये तितलियां ।
रह-रह के हमपे बिजली, गिराती हैं तितलियां ॥

कभी फूल-फूल पे तो, आती हैं तितलियां ।
कभी सब के मन को, देखो भाती हैं तितलियां ॥

जीवन में कई रंग, भरती हैं तितलियां ।
मौसम को देख-देख, बदलती हैं तितलियां ॥

खुशबू के पीछे खूब, ये जाती हैं तितलियां ।
हर मोड़ पे ये खूब, रिझाती हैं तितलियां ॥

आती कहां-कहां से, देखो ये तितलियां ।
ललचाती इस जहां को,देखो ये तितलियां ॥

अपनों से कभी खूब, लजाती हैं तितलियां ।
दामन में कभी गैर के, जाती हैं तितलियां ॥

अपना दिवाना सबको, बनाती है तितलियां ।
सपनों को देखो खुब, सजाती है तितलियां ॥

कभी रस की चाह मे, फस जाती तितलियां ।
अपने कभी ये जाल मे, उलझाती तितलियां ॥

तितलियां हैं तितलियां, देखो ये तितलियां ।
रह-रह के हमपे बिजली, गिराती हैं तितलियां ॥

मोहन श्रीवास्तव (कवि)
www.kavyapushpanjali.blogspot.com
11-08-2013,sunday,3ppm,(718),
pune,maharashtra.


No comments: