Monday 19 February 2024

पहला बरसात है मेरे यारों

पहला  बरसात है, मेरे यारों,
दिल खुशी से तो, गाने लगा है
गर्मी की मार से, सब थे आहत,
देखो सबको ये, भाने लगा है
पहला बरसात.....

बादलों की प्रबल, गर्जना संग,
मानों आकाश, धरती पे आया
वर्षा की बूंदों के, साथ मे ये,
मांग भरने, धरा की हो आया
पहला बरसात......

हो रहे हैं मगन, पेड़-पौधे,
प्राणियों मे तो, जान गया है
संगम कर रहे, नदी,ताल-नाले,
जोड़ों पे तो, बहार गया है
पहला बरसात.......

कलरव  करते ये, बच्चों टोलियां,
बारिस का तो, मजा ले रहे हैं
गीत गाती हैं, दिल मे ये गोरियां,
और सब दिल से, दुआ दे रहे हैं
पहल बरसात..........

बीजों से फुटेंगे, उनमे अंकुर,
धानी चुंदरी ,धरा ओढ़ लेगी
नया जीवन, मिलेगा कई को,
पर बसुधा तो, अनमोल होगी
पहला बरसात..........

दादुरों की, किलकारियों से,
हर जगह शोर, तो उठ रहा है
गिर रहे ये ,बारिस की बूंदें,
पर ये बिरहन के, दिल मे चुभ रहा है

पहला  बरसात, है मेरे यारों,
दिल खुशी से तो, गाने लगा है
गर्मी की मार से, सब थे आहत,
देखो सबको, ये भाने लगा है
पहला बरसात.....

मोहन श्रीवास्तव (कवि)
www.kavyapushpanjali.blogspot.com
03-6-2013,7 pm,monday,
pune ,maharashtra



No comments: