Monday 19 February 2024

अब आ गया जमाना घुसखोरों का

अब गया जमाना, घुसखोरों का,
जहां खुले आम हैं, रिश्वत लिये जाते
बेइमानी के पैसों से अब,
खुब मल-मल के, नहाये जाते

ये घुसखोर हैं, सभी जगह मे,
गोदामों में या, कार्यालयों में
अब विद्यालय भी, अछुते नहीं हैं इनसे,
ये मिल रहे हैं, खुब देवालयों में

इनके ईमान हैं, मर से गये ,
इन्हें ईमानदारी का, खुन नहीं भाता
इन सबका मिठा ये जहर,
इनकी परिवार में भी, खुब पिया जाता

किसी काम को, करने के लिये,
जो समय सीमा, निर्धारित है
यदि परेशान कर, रहा कोई बार-बार,
तो समझो, वो भ्रष्टाचारी है

आमतौर की भाषा में अब,
रिश्वत को सुबिधा शुल्क, है कहा जाता
बंदर बांट खुब, कर रहे हैं ये,
और मुल्क हमारा, जला जाता

पर संस्कार हैं, जिनके अच्छे,
वे रिश्वत से, कभी नहीं बिकते
गर्व से सीना, तना रहता है उनका,
पर घुसखोर तो, हमेशा डरा करते

अब गया जमाना, घुसखोरों का,
जहां खुले आम हैं, रिश्वत लिये जाते
बेइमानी के, पैसों से अब,
खुब मल-मल के, नहाये जाते

मोहन श्रीवास्तव (कवि)
www.kavyapushpanjali.blogspot.com
28-07-2013,sunday,4pm,
pune,maharashtra.


No comments: