Monday, 19 February 2024

उत्तर प्रदेश दर्शन

आवो हम सब सैर करें,
अपने उत्तर प्रदेश के कुछ गांवो की !
जहां कई सन्त बीर हुए,
ऐसे पुण्य भुमि के छावों की !!

पावन भुमि है उत्तर - प्रदेश का,
जहा तरह-तरह का दर्शन होता है !
भारत का दिल बसता है यहा,
जिससे सारा विश्व प्रभावित होता है !!

प्रदेश की राजधानी यह है लखनऊ,
जो नवाबों का शहर कहलाता है !
कानपुर का चमड़ा और कपड़ा,
जो विदेशों मे नाम कमाता है !!

बनारस के पान का जादू,
और साड़ी का तो जवाब नही !
काशी के महिमा का तो,
 हम कर सकते हैं बखान नही !!

गंगा-यमुना और सरस्वती,
नदियों का अनुपम संगम है !
यह तिर्थ राज प्रयाग ही है,
 जहा मिलती है शान्ति हमे मन मे है !!

कजरी मिर्जापुर का प्रसिद्ध,
यह मां बिन्ध्यवासिनी का दरबार है !
जहा मन चाहा वर मिल जाता ,
इनकी महिमा अपरम्पार है !!

फ़र्रूखाबाद का आलू प्रसिद्ध,
 तो अलिगढ़ के ताले !
आगरा का ताजमहल तो,
बांदा के लाठी वाले !!

पान की खेती हमिरपुर मे,
तो झांसी  की लक्ष्मी बाई !
जिसने अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए,
और बीर गती को थी पाई !!

झुमका प्रसिद्ध है बरेली का,
तो आज़मगढ़ के शूट !
दिल वाले गोरखपुर के तो,
रामपुर का खन्जर !!

अफ़ीम उद्योग गाजीपुर मे,
तो कालीन प्रसिद्ध है भदोही का !
कॄष्ण जन्मस्थली मथुरा मे तो,
लड्डू प्रसिद्ध है हरदोई का !!

फ़तेहपुर का बुलन्द दरवाजा,
तो राम लला है अयोध्या मे !
सीतापुर मे नैमिषारण्य तीर्थ,
तो फ़िल्म सिटी है नोएडा मे !!



 
जौनपुर का मूली प्रसिद्ध,
तो क्रान्तिकारी बलिया के !
चकिया का है किला प्रसिद्ध,
तो जी ललचाए देवरिया मे !!

सोनभद्र मे कोयला-बिजली,
तो गणक प्रसिद्ध है मेरठ का !
प्रतापगढ़ मे प्रसिद्ध है चतुराई,
तो सुल्तानपुर मे नाम है अमेठी का !!

छोटे-बड़े और कई है जनपद,
जो एक से बढ़कर एक है !
उत्तर-प्रदेश भारत की धड़कन,
जिसके कई रूप-रंग वेष हैं !!

आवो हम सब सैर करे,
अपने उत्तर-प्रदेश के कुछ स्थानों की !
जहा काई सन्त बीर हुए,
 ऐसे पुण्य भुमि के छावों की !!

मोहन श्रीवास्तव (कवि)
www.kavyapushpanjali.blogspot.com
दिनांक-२८//२००५,बॄहस्पतिवार,रात्रि १०.४५ बजे,
खरोरा, रायपुर( ..)



No comments: