हो मुबारक जन्म दिन आपका,
आप खुश होके इसको मना लिजीए !
दिन ए खुशियों का हर साल आए ऐ दोस्त,
आप अपने को हर पल सजा लिजीए !!
हो मुबारक.........
जिन्दगी का हर इक पल हो खुशियों भरा,
ये दुआ मेरी दिल मे बसा लिजीए !
कांटा कोई नही आए राह मे,
अगर आए तो उसको मिटा दिजीए !!
हो मुबारक.........
आज का दिन तुम्हे दे रहा रोशनी,
शाम खुशियों के पल मे बदल जाएगा !
चांदनी रात मे तारों का मिलन,
दोस्त फ़िर ये सुबह मे बदल जाएगा !!
हो मुबारक जन्म दिन आपका,
आप खुश होके इसको मना लिजीए !
दिन ए खुशियों का हर साल आए आपका,
आप अपने को हर पल सजा लिजीए !!
मोहन श्रीवास्तव (कवि)
www.kavyapushpanjali.blogspot.com
१/५/१९९९,शनिवार,शाम,७ बजे,चन्द्रपुर महा.
No comments:
Post a Comment