Monday, 19 February 2024

भजन (मेरे कृष्ण गोपाल)


मेरे कृष्ण गोपाल,तुम हो दीन दयाल,
प्रभु हमपे तो अपनी कृपा किजीये
आओ-आओ नंदलाल,सुनो जशुदा के लाल,
हमरी बगड़ी को फिर से बना दिजीये
मेरे कृष्ण गोपाल....

हम हैं दीन दुःखी,बस है रुखी-सुखी,
प्रभु इसका भी भोग लगा लिजीये
हम हो जायेंगे निहाल,मन तो होगा माला-माल,
हम गरीब को अपना बना लिजीये
मेरे कृष्ण गोपाल....

प्रभु तेरा रूप मनोहर,लागे तुमको ना नजर,
प्रभु हमको तो अपना बना लिजीये
तेरे नयना हैं अति सुंदर,बस गये मेरे दिल के अंदर,
कभी अपनी भी ओर तो निहार लिजीये
मेरे कृष्ण गोपाल....

अब जा रही है लाज,मेरे कर दो पुरे काज,
प्रभु हमपे भी अपना दया किजीये
जाएं-जाएं हम कहां,तुम बिन बहुत दुःख सहा,
अब तो अपनों की लाज बचा लिजीये
मेरे कृष्ण गोपाल....

मेरे प्राणों से प्यारे,तुम हो सबके दुलारे,
तुम्हें श्रद्धा से जो भी पुकारा करे
तुमपे जो भी रखते आश,तुम तो रहते उनके पास,
तुम उन भक्तों के काज को संवारा करे
मेरे कृष्ण गोपाल....

आओ-आओ हे कन्हइया,प्यारे बंशी के बजइया,
अपनी मुरली की धुन तो सुना दिजीये
मेरी डूब रही है नइया, जावो बन के खेवइया,
हमें डूबने से अब तो बचा लिजीये
मेरे कृष्ण गोपाल....

मेरे कृष्ण गोपाल,तुम हो दीन दयाल,
प्रभु हमपे तो अपनी कृपा किजीये
आओ-आओ नंदलाल,सुनो जशुदा के लाल,
हमरी बगड़ी को फिर से बना दिजीये
मेरे कृष्ण गोपाल...

मोहन श्रीवास्तव(कवि)
www.kavyapushpanjali.blogspot.com
16-11-2000,thursday,8:55am,(410),

in sikandrabaad-varanasi train,nagpur,maharashtra.

No comments: