Monday, 19 February 2024

राखी के बंधन को निभाना जरुर

राखी के बंधन को, निभाना जरुर
भइया मेरे पास रहो, या रहो दूर
भइया अपनी बहना को, मत जाना कभी भूल
भइया मेरे पास रहो, या रहो दूर
राखी के बंधन को.......

अपने तो भइया पे, हमको तो नाज है
भइया अपने बहना की, दिल की आवाज है
राखी बधाने भइया, आना जरुर
भइया मेरे पास रहो, या रहो दूर
राखी के बंधन को.......

बचपन से लेकर, हम साथ रहे हैं
मिल-जुल के दुःख-सुख, साथ सहे हैं
देखो बिधाता ने, कर दिया हमको दूर
भइया मेरे पास, रहो या रहो दूर
राखी के बंधन को.......

मेरी ऊमर लग जाये, भइया तुमको
कभी भी भुलाना नही, इस बहना को
राहों मे कांटे बन जाये, भइया फूल
भइया मेरे पास, रहो या रहो दूर
राखी के बंधन को.......

बहना बहना, मेरी प्यारी सी बहना
जहां भी रहना, खुश होके रहना
कभी कोई काम आये, बुलाना जरुर
बहना मेरे पास, रहो या रहो दूर
राखी के बंधन को.......

बहना हमारी तू तो, हम सबकी लाज है
अपनी तो बहना पर, हमको तो नाज है
हम अपने वादे को, निभायेंगे जरुर
बहना मेरे पास रहो, या रहो दूर

राखी के बंधन को, निभाना जरुर
भइया मेरे पास रहो, या रहो दूर
भइया अपनी बहना को, मत जाना कभी भूल
भइया मेरे पास रहो, या रहो दूर
राखी के बंधन को.......

मोहन श्रीवास्तव (कवि)
www.kavyapushpanjali.blogspot.com
19-08-2013,monday,7:30pm,(730),
pune,maharashtra.



No comments: