Monday, 19 February 2024

त्योहारों के देश इस भारत मे

त्योहारों के देश, इस भारत मे,
जहां सभी त्योहा, मनाये जाते
यहां तो ऐसे, त्योहार भी हैं,
जब दुश्मन को भी, गले लगाये जाते

नाग पंचमी,हरियाली,तीज,
रक्षाबंधन तो भाई-बहन, का प्यार है
पवित्र माह है, श्रावण का,
गणेशोत्सव तो, हमारी शान है

श्रीकृष्ण जन्म का, जन्माष्टमी,
तो क्वार मे, दुर्गा पूजा है
रोशनी का त्योहार, है दिपावली,
मकर संक्रान्ति सा, ना कोई दूजा है

दक्षिण भारत का, मुख्य है पोंगल,
तो शिवरात्रि, लगता है प्यारा
माँ सरस्वति का, बसंत पंचमी पूजा,
और होली का, रंग है न्यारा

ईद,मुहर्रम,नया साल,
गुड़ी-पाड़वा का कोई, जवाब नही
छोटे-बड़े और, कई हैं त्योहार,
जो प्यार से सब कोई, मनाते हैं सभी

त्योहारों के देश, इस भारत मे,
जहां सभी त्योहा, मनाये जाते
यहां तो ऐसे, त्योहार भी हैं,
जब दुश्मन को भी, गले लगाये जाते

मोहन श्रीवास्तव(कवि)
www.kavyapushpanjali.blogspot.com
21-08-2013,wedensday,8pm,(732),
pune,maharashtra.



No comments: