Monday, 19 February 2024

देवी गीत (जब भी हम बुलायें मइया आना जरुर)

जब भी हम बुलायें मइया, आना जरुर,
चाहे मइया पास रहो, या रहो दूर
भक्तों को मइया ना, जाना कभी भूल।
चाहे मइया पास रहो, या रहो दूर
जब भी हम बुलायें, मइया......

तेरे सहारे बस, हम सब हैं माता
तेरी भक्ति करने, हमे नही आता
हम तो बस चाहें मइया, तेरे चरणों की धूल
चाहे मइया पास रहो, या रहो दूर
जब भी हम बुलायें, मइया......

कोई ना अपना माँ, तेरे सिवा है
जो कुछ भी पास है, वो तुने दिया है
देना माँ हम सबको, खुशहाली भरपूर
चाहे मइया पास रहो, या रहो दूर
जब भी हम बुलायें, मइया......

हर पल तुम्हारा मइया, ध्यान करे हम
दिल से भी नेक, ईंषान बने हम
ना हमे कभी हो, कैसा भी गुरुर
चाहे मइया पास रहो, या रहो दूर
जब भी हम बुलायें, मइया......

दूर है तू, हम दरश नही पाते
टेढ़े-मेढ़े,उंचे-नीचे,संकरे हैं रास्ते
तु हमे दरश अपना, देना जरुर
चाहे मइया पास रहो, या रहो दूर
जब भी हम बुलायें, मइया......

जब भी हम बुलायें मइया, आना जरुर,
चाहे मइया पास रहो, या रहो दूर
भक्तों को मइया ना, जाना कभी भूल।
चाहे मइया पास रहो, या रहो दूर
जब भी हम बुलायें, मइया......

मोहन श्रीवास्तव (कवि)
www.kavyapushpanjali.blogspot.com
23-08-2013,friday,10am,(735)
pune,maharashtra.




No comments: