Monday, 19 February 2024

साजना मेरे साजना

साजना मेरे साजना,
गले लग जा मेरे....
बालमा मेरे बालमा,
तुमसे मिलने का मेरा दिल करे...
साजना मेरे साजना........

अब रह पायें हम,
बिन तेरे मेरे बलम
हमें बाहों में भर लो सनम,
तेरे प्यार को तरसे है मन
साजना मेरे साजना........

क्या करूं,कैसे करूं,
हैं बड़ी उलझन में हम
तेरे यादों को दिल में बसा,
बस करवटें लेते हैं हम
साजना मेरे साजना........

रात भर सोती नहीं,
दिन मे खो जाता है मन
हर पल देखूं मैं राह तेरा,
कब आवोगे मेरे सजन
साजना मेरे साजना........

अब तो जुदा होने का गम,
सह नहीं सकती सनम
देखो कहीं तेरे प्यार बिन,
पागल ना हो जाये ये मन

साजना मेरे साजना,
गले लग जा मेरे....
बालमा मेरे बालमा,
तुमसे मिलने का मेरा दिल करे...
साजना मेरे साजना........

मोहन श्रीवास्तव (कवि)
www.kavyapushpanjali.blogspot.com
15-02-2001,8:40pm,thursday,(454),
dharmapuri,thoppur,tamilnadu.


No comments: