Monday, 19 February 2024

चुनावी वादें

चल पड़ा चुनावी समर आज,
जिसमे सब शब्दों के तीर चलाएंगे !
कई तरह के जोशिले भाषण देकर ,
वे मतदातावों को लुभाएंगे !!

यदि हम सता मे आए तो,
बिजली-पानी का उचित प्रबन्ध होगा !
बेरोजगारों को देंगे रोजगार,
और भ्रष्टाचार तुरन्त ही बन्द होगा !!

महिलावों को भी पुरुषों के समान,
अधिकार दिलाए जाएंगे !
बच्चों को भी उत्तम शिक्षा व ,
मुफ़्त आहार खिलाए जाएंगे !!

कच्ची सड़कें पक्की होंगी,
एवं नई सड़क बनाए जाएंगे!
शहरों से लेकर गांवो तक ,
टेलीफ़ोन के तार बिछाए जाएंगे!!

गंदगी निकासी की समुचित व्यवस्था,
और रहने के लिए सबको घर होंगे!
मंहगाई पे काबू पाया जाएगा,
और प्रदूषण मुक्त शहर होंगे!!

मतदान-दिवस की पूर्व सन्ध्या तक,
ऐसे कई तरह के नारे गूजेंगे!
विजयी होने पर ये सब,
फ़िर हमे-तुम्हे न पूछेंगे!!

मोहन श्रीवास्तव (कवि)
www.kavyapushpanjali.blogspot.com
दिनांक-१८/०९/२००४,शनिवार,रात्रि ११.१५ बजे,

चिंचभुवन, नागपुर(महाराष्ट्र

No comments: