Monday, 19 February 2024

जन्म दिन मुबारक हो तेरा

जन्म दिन मुबारक हो तेरा,
हर साल ये दिन फिर आये
खुशियों के दीप जले दिल में,
और तु प्यार से इसे मनाये

मम्मी-पापा का प्यार मिले तुम्हें,
भइया की मिले दुआएं
आशिष मिले तुम्हें सबकी,
और तू पल-पल ही मुस्काए

ईश्वर का हाथ हो सर पर तेरे,
और बुद्धि-ग्यान मिले तुमको
उदासी कभी ना हो जीवन में,
और सबका प्यार मिले तुमको

मोहन श्रीवास्तव (कवि),
www.kavyapushpanjali.blogspot.com
05-01-2001,friday,5:15pm,(440),

chandrapur,maharashtra.

No comments: