Monday, 19 February 2024

जिस तरह से विकास हो भारत का


सरकार चाहे कैसी भी बने,
स्थिरता पहले आना है
जिस तरह से विकास हो भारत का,
उसे वहे नीति अपनाना है

जाति,पाति,भाषा,मजहब,
नफरत की कहीं दिवार हो
सबका हो सम्मान-मान,
कहीं हिंसा या अत्याचार हो

सरकारी कामों मे हो पारदर्शिता,
किसी तरह का भ्रष्टाचार हो
महिलाओं की भी हो सम्पूर्ण सुरक्षा,
और उन पर कहीं व्यभिचार हो

जन-जन मे हो शिक्षा का जागरण,
तो हम हर क्षेत्र मे हैं तरक्की कर सकते
कमजोरों को सताये कोई अकारण,
तो हम नफरत भी प्यार मे बदल सकते

सबके लिये हो कानून बराबर,
और सजा मिले हर अपराधी को
जरुरतमंदों को मिले सम्पूर्ण सुरक्षा,
और देश मे अधिक आवादी हो

मोहन श्रीवास्तव (कवि),
www.kavyapushpanjali.blogspot.com
04-10-2013,friday,2:00pm,(766),
pune,maharas

No comments: