Monday, 19 February 2024

हे महाराष्ट्र जी तुम्हें राम-राम

मुर्दे बनो विदर्भ वासियों,
अब जागो और आह्वान करो
विदर्भ राज्य जल्द बने हमारा,
यह दिल से तुम प्रण-पान करो

जागो-जागो अब आखें खोलो,
अब वक्त सोचने का नही रहा
समय गवां दिया यूं ही तुमने,
अब भागो नहीं तुम यहां-वहां

बस पृथक विदर्भ मुंह से कहने से,
यह हमको मिलने वाला है नही
जब तक दिल से आवाज नहीं निकलेगी,
और पहुंचेगा उनके कानों तक नहीं

शांति का वक्त है गुजर गया,
अब क्रांति की आओ तैयारी करें
हे महाराष्ट्र जी तुम्हें राम-राम,
अब आओ हम विदर्भ राज्य गुंजारित करें

मोहन श्रीवास्तव (कवि)
www.kavyapushpanjali.blogspot.com
18-2-12-2000,monday,11:50am,

chandrapur,maharashtra.

No comments: