हम तो बहती हवा के,इक झोके हैं ।
ऊंची दीवारों के हम,चंद झरोखे हैं ॥
हम तो बहती हवा के...
आज आये हैं तो,कल कब हम चले जायेंगे ।
कोई रोके भी हमें तो,हम ना ठहर पायेंगे ॥
हम तो बहती हवा के...
हम तो बस प्यार के साए मे,सफर करते हैं ।
कहीं कांटे भी हों तो,फूल बना करते हैं ॥
हम तो बहती हवा के...
हम रहें या न रहें,याद तुम्हें आयेंगे ।
अपने गीतों के बहाने तो,हम मिल जायेंगे ॥
हम तो बहती हवा के...
खुश रहो,प्यार करो,सबसे वो दुनिया वालों ।
नहीं नफरत के तुम्हें,घाव सतायेंगे ॥
हम तो बहती हवा के...
हम तो बहती हवा के,इक झोके हैं ।
ऊंची दीवारों के हम,चंद झरोखे हैं ॥
हम तो बहती हवा के...
मोहन श्रीवास्तव (कवि)
www.kavyapushpanjali.blogspot.com
25-02-2001,sunday,7:30pm,(464),
thoppur,dharmapuri,tamilnadu.
No comments:
Post a Comment