Monday, 19 February 2024

देवी गीत (माँ सुन लो अरज हमारी)

माँ सुन लो अरज हमारी
हम आये शरण तुम्हारी
माँ विनती सुन लो हमारी,
हम हैं माँ बहुत दुखियारी
माँ सुन लो ......

हम विपद मे आज पड़े हैं,
हमपे विपदा है भारी
दुःख काटो हमारे मइया,
बस हमे आश तुम्हारी
माँ सुन लो ......

तू है बड़ी दयालू मइया,
तु तो सब पे दया है करती
तुझे याद करे जो दिल से,
उनकी हर पल रक्षा करती
माँ सुन लो ......

जो लाल है मांगे तुझसे,
उन्हें लाल कर देती
तुझे हर पल ध्याये जो मइया,
उन्हें मन चाहा वर देती
माँ सुन लो ......

लूलों को पांव तु देती,
अंधों को उनकी आखें
कोढ़ी को काया देके,
तु लाज है सबकी राखे
माँ सुन लो ......

लोगों से ऐसा सुनके,
हम आए माँ तेरी शरण में
उपकार करो माँ हमपे,
ये शीश है तेरी चरण में

माँ सुन लो अरज हमारी
हम आये शरण तुम्हारी
माँ विनती सुन लो हमारी,
हम हैं माँ बहुत दुखियारी
माँ सुन लो ......

मोहन श्रीवास्तव (कवि)
www.kavyapushpanjali.blogspot.com
21-02-2001,wedenesday,8:00am,(461),
thoppur,dharmapuri,tamilnadu

No comments: