Monday, 19 February 2024

"अब के संत बस लगे हुए हैं"

गुरूवों व संतों की कृपा दृष्टि से,
ये संसार आदि से चल रहा है ।
जिन पर भी इनकी दया है होती,
वो आदि से अब तक फ़ल रहा है ॥

बिना गुरू के ग्यान नही,
और संतों के बिना कल्याण नही ।
पर अब तो इनकी बाढ़ सी आ गई है,
हमे सही गलत की पहचान नही ॥

अब के संत बस लगे हुए हैं,
बस अपनी तिजोरी भरने मे ।
भक्तों की भीड़ जुटा कर के,
बस पैसा वसुली करने मे ॥

इनके चक्कर मे पिस रहे आज,
जो असली संत महात्मा हैं ।
जिन्हें किसी चीज का लोभ नहीं,
वे सिधी-सादी आत्मा हैं ॥

दूर रहो ऐसे लोगों से,
जो आप को आज ठग रहे हैं ।
भगवान के नाम का सहारा लेकर,
ये बस पैसा ही पैसा भज रहे हैं ॥

भजना है तो भगवान को भजो,
जो हम सबके पालन हार हैं ।
बस हृदय मे सच्चा विश्वाश रहे,
वो सुनते सबकी पुकार हैं ॥

ये कैसा युग है भाई कि,
गृहस्थ कंगाल हो रहे हैं ।
उनके घर खाने को नही,
पर साधू माला-माल हो रहे हैं ॥

मोहन श्रीवास्तव (कवि)
www.kavyapushpanjali.blogspot.com
दिनांक-२०--२०१३,वुद्धवार,
रात्रि- .३० बजे,

पुणे -महा.

No comments: