Monday, 19 February 2024

पर भगवान नही हम बन सकते

ईश्वर ने बनाया है ये सारा जहां,
और वो हम सबका मालिक है
हम फूल हैं उसकी बागों के,
और वो हम सब का माली है

वो सृष्टि रचयिता कई रूप मे,
उसके तो नाम अनेकों हैं
ईश्वर -अल्लाह- ईसा मसीह,
वो ही गुरु नानक देव जी हैं

पर दुख होता है कभी-कभी,
जब कोई ईन्षान भगवान हैं बन जाते
तिनों लोकों का स्वामी बताकर,
वे अपने को है पुजवाते

यदि ऐसा होता पहले तो,
अभी रावण- कंस भी पूजे जाते
राम -कृष्ण से देवों की जगह,
हिरण्याकश्यप भी पूजे जाते

हम बन सकते हैं संत -महात्मा,
पर भगवान नही हम बन सकते
हम गुरु जगत के हो सकते हैं,
पर कृष्ण-राम नही बन सकते

मोहन श्रीवास्तव (कवि)
www.kavyapushpanjali.blogspot.com
दिनांक-२१--२०१३,बृहस्पतिवार,रात्रि- ११.४५ बजे,
पुणे -महा.


No comments: