Monday, 19 February 2024

इस हाड़-मांस की काया पर

इस हाड़-मांस की काया पर,
करना कभी गुमान नहीं
आये हो तो जाना ही पड़ेगा,
करना कभी अभिमान नही

गोरा या हो काला तन,
सभी को यहां से जाना है
किसी-किसी की चिता जलेगी,
कोई मिट्टी में मिल जाना है

आज हमारा स्वस्थ शरीर है,
कल यह बीमार हो सकता है
आज बने हम ग्यानवान,
पर कल यह मन पागल हो सकता है

धनवान आज कहलाते हैं हम,
कल कंगाल पति बन सकते हैं
उड़ रहे आसमान मे आज हम,
कल धरती पे गिर सकते हैं

कभी अभिमान नही होना चहिये,
अपने इस नश्वर शरीर पर
परोपकार हो सदा दिल में,
और जावो तो दिल जीत कर

इस हाड़-मांस की काया पर,
करना कभी गुमान नहीं
आये हो तो जाना ही पड़ेगा,
करना कभी अभिमान नही

मोहन श्रीवास्तव (कवि)
www.kavyapushpanjali.blogspot.com
1:10pm,saturday,17-02-2001,(457),
thoppur,dharmapuri,tamilnadu

No comments: