देखो जाता है मेरा प्यार,कोई रोक तो लो ।
हमसे रूठा है मेरा यार,कोई रोक तो लो ॥
देखो जाता है मेरा प्यार......
कुछ पल पहले मै थी,उसकी बाहों में ।
मै तो रहती थी हर पल,उसकी निगाहों में ॥
देखो जाता है मेरा प्यार......
हमनें खाई थी कसम,ना कभी जुदा होंगे ।
वो तो कहते थे हर दम, ना बेवफा होंगे ॥
देखो जाता है मेरा प्यार......
हमने सपने सजाये थे, दिल मे अपने ।
बड़े अरमान सजाये थे, दिल से अपने ॥
देखो जाता है मेरा प्यार......
उनकी हर बात में तो हां थी, मगर वो लेकिन ।
चंद बातों के लिये रूठा, कोई रोक तो लो ॥
देखो जाता है मेरा प्यार,कोई रोक तो लो ।
हमसे रूठा है मेरा यार,कोई रोक तो लो ॥
मोहन श्रीवास्तव (कवि)
www.kavyapushpanjali.blogspot.com
11-09-2013,wednesday,7.20pm,(755),
in
pune-hatiya expss train.
No comments:
Post a Comment