Monday, 19 February 2024

गजल (देखो जाता है मेरा प्यार,कोई रोक तो लो)

देखो जाता है मेरा प्यार,कोई रोक तो लो
हमसे रूठा है मेरा यार,कोई रोक तो लो
देखो जाता है मेरा प्यार......

कुछ पल पहले मै थी,उसकी बाहों में
मै तो रहती थी हर पल,उसकी निगाहों में
देखो जाता है मेरा प्यार......

हमनें खाई थी कसम,ना कभी जुदा होंगे
वो तो कहते थे हर दम, ना बेवफा होंगे
देखो जाता है मेरा प्यार......

हमने सपने सजाये थे, दिल मे अपने
बड़े अरमान सजाये थे, दिल से अपने
देखो जाता है मेरा प्यार......

उनकी हर बात में तो हां थी, मगर वो लेकिन
चंद बातों के लिये रूठा, कोई रोक तो लो

देखो जाता है मेरा प्यार,कोई रोक तो लो
हमसे रूठा है मेरा यार,कोई रोक तो लो

मोहन श्रीवास्तव (कवि)
www.kavyapushpanjali.blogspot.com
11-09-2013,wednesday,7.20pm,(755),
in pune-hatiya expss train.



No comments: