Monday, 19 February 2024

बुरी आदतों में सबसे खराब

संसार में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं,
जो धन के मद में टेढ़ा हो
प्रभुता,सम्मान को मिलने से,
जो जान बूझ के बहरा हो

जगत मे ऐसा कौन है जो,
जिसे लालच ने तबाह किया हो
सुंदर स्त्री के नयन बाण,
किसके दिल को लगा हो

ऐसे ही जाल में फंस जाते हैं लोग,
जिनका सब कुछ तबाह है हो जाता
या हो योगी या महापुरुष,
जिनका सब कुछ प्रवाह मे है बह जाता

बुरी आदतों में सबसे खराब,
छिनरपना चोरी है
अपने भी साथ नहीं देते,
चाहे कोई कितना करोणी है

कानून सजा उसे दे ना दे,
पर वह स्वयं ताप मे जलता रहता
मौत मांगने पर भी नहीं मिलती है उसे,
और वह हर पल पश्चाताप मे रहा करता
मौत मांगने पर भी नहीं मिलती है उसे,
और वह हर पल पश्चाताप मे रहा करता....

मोहन श्रीवास्तव (कवि)
www.kavyapushpanjali.blogspot.com
friday,13-09-2013,10:45 am,(757)
mahavir nagar,raipur(C.G)




No comments: