अब तो होगी वो मुलाकात,बहुत ना देरी ।
जब वो आयेंगे मेरे पास,बहुत ना देरी ॥
अब तो होगी वो मुलाकात...
उनके दिल मे बहुत अरमान, मचलते होंगे ।
आती होगी मुस्कान ,संवरते होंगे ॥
अब तो होगी वो मुलाकात....
वो तो दिल मेरी याद, लिये भी होंगे ।
अपने दिल मे कोई बात, किये भी होंगे ॥
अब तो होगी वो मुलाकात......
उनकी हालत तो होगी, कोई दिवानी सी ।
दिल की धड़कन कहती होगी,मिल जाने की ॥
अब तो होगी वो मुलाकात......
उनकी बेकरारी तो रह-रह के,बढ़ रही होगी ।
कब मिलेगा मेरा प्यार, कह रही होगी ॥
अब तो होगी वो मुलाकात,बहुत ना देरी ।
जब वो आयेंगे मेरे पास,बहुत ना देरी ॥
मोहन श्रीवास्तव (कवि)
www.kavyapushpanjali.blogspot.com
11-09-2013,wednesday,6.30pm,(754),
in
pune-hatiya expss train.
No comments:
Post a Comment