Monday, 19 February 2024

गजल (अब तो होगी वो मुलाकात,बहुत ना देरी

अब तो होगी वो मुलाकात,बहुत ना देरी
जब वो आयेंगे मेरे पास,बहुत ना देरी
अब तो होगी वो मुलाकात...

उनके दिल मे बहुत अरमान, मचलते होंगे
आती होगी मुस्कान ,संवरते होंगे
अब तो होगी वो मुलाकात....

वो तो दिल मेरी याद, लिये भी होंगे
अपने दिल मे कोई बात, किये भी होंगे
अब तो होगी वो मुलाकात......

उनकी हालत तो होगी, कोई दिवानी सी
दिल की धड़कन कहती होगी,मिल जाने की
अब तो होगी वो मुलाकात......

उनकी बेकरारी तो रह-रह के,बढ़ रही होगी
कब मिलेगा मेरा प्यार, कह रही होगी

अब तो होगी वो मुलाकात,बहुत ना देरी
जब वो आयेंगे मेरे पास,बहुत ना देरी

मोहन श्रीवास्तव (कवि)
www.kavyapushpanjali.blogspot.com
11-09-2013,wednesday,6.30pm,(754),
in pune-hatiya expss train.


No comments: