Monday, 19 February 2024

कभी वो दिन भी आएगा जब

कभी वो दिन भी आएगा ,जब,
कांटो मे से फ़ूल खिलेंगे !
अभी दुख के आंसू निकल रहे,
कभी सुख के बहार मिलेंगे !!

सच्चाई की राह कठिन है,
इससे घबराना ठीक नही !
मुश्किलो से लड़ना सिखो तुम,
यह वर्तमान है तुम्हारा,भविष्य नही !!

अग्नि-पथ पर चलना सिखो,
और अन्याय से कोसो दूर रहो !
नफ़रत भी प्यार मे बदल जाए,
और हॄदय तुम्हारा गंगा जल हो !!

परोपकार करो दिल से,
और ईंसानियत धर्म तुम्हारा हो !
सभी धर्मो का आदर करना,
और सत्य का केवल सहारा हो !!

संतोष का फ़ल मिठा होता है,
यह अपने दिल मे ध्यान धरो !
सदाचार के आवरण मे रहकर,के,
बस कर्तव्य मार्ग पर चलते चलो !!

मोहन श्रीवास्तव (कवि)
www.kavyapushpanjali.blogspot.com
दिनांक-२२/०१/२००१,सोमवार-सुबह-.३० बजे,

धरमपुरी(तमिलनाडु)

No comments: