Monday, 19 February 2024

जीवन है अनमोल ये

जीवन है अनमोल ये,
इसे ऐसे यूं गवांवो
खाली बैठना ठीक नहीं,
कुछ काम तो करते जावो

बेकार की बातों में मत उलझो,
नही समय बर्बाद करो अपना
बुरे काम से रहो दूर सदा,
बस अच्छे काम मे हो दिल अपना

जीवन की घड़ी चलते-चलते,
कब जाने कहां हैं रुक जाये
साथ आज हैं हम इनके,
कब साथ है इनका बिछुड़ जाये

सत्य मार्ग शुद्ध आचरण,
बस सदाचार अपनावो
परोपकार,भलाई के काम को करके,
जग मे नाम कमावो

क्रोध को काबू करना सीखो,
और नेक हो तुम्हारा ईरादा
बेइमानी से बचो सदा,
और पुरे करो अपना वादा

चिंता करके तन घटावो,
और लालच नहीं बढ़ावो
सभी जीवों पर दया करो,
और दुश्मन को भी गले लगावो

जीवन है अनमोल ये,
इसे ऐसे गवांवो
खाली बैठना ठीक नही,
कुछ काम तो करते जावो

जीवन है अनमोल ये,
इसे ऐसे यूं गवांवो
खाली बैठना ठीक नहीं,
कुछ काम तो करते जावो

मोहन श्रीवास्तव (कवि)
www.kavyapushpanjali.blogspot.com
27-01-2001,saturday,11:10am,(445),

thoppur,dharmpuri,tamilnadu.

No comments: