Monday, 19 February 2024

सुरक्षा नियमों का पालन यदि नही होगा तो

जब परिवार नियोजन नहीं, अपनायेंगे तो,
बच्चों की फौज, बड़ी होगी
इस आग उगलती, मंहगाई मे,
उनकी परवरिश मे, बड़ी मुश्किल होगी

जब सीटें आरक्षित, नही होंगी,
तब सफर मे परेशानी, आयेगी ही
सुरक्षा नियमों का पालन, यदि नही होगा तो,
दुर्घटना का डर तो, सतायेगा ही

यदि किसी बिमारी का हो, तुरंत ईलाज,
तो हम बड़ी बिमारी से, बच सकते हैं
यदि बिना सोचे बिचारे, काम करेंगे,
तो गम्भीर मुसीबत मे, फंस सकते हैं

यदि प्रकृति से छेड़खानी, करेंगे हम,
तो उसका दुष्परिणाम, मिलेगा ही
कहीं सुखा , कहीं बाढ़,
और कही भूकंप का स्थिति, बनेगा ही

जितना चादर हो, पांव फैलायें,
तो सदा सुखी रह, सकते हैं हम
किसी को देख-देख कर, खर्चे बढ़ायें,
नही तो दुःखी सदा ही, रहेंगे हम

पाप कर्म से यदि, बचे रहे तो,
ईश्वर का साथ, सदा होगा
यदि सत्य पे सदा, हम डटे रहे,
तो विजय हमारा ही होगा
यदि सत्य पे सदा हम डटे रहे,
तो विजय हमारा ही होगा.....

मोहन श्रीवास्तव (कवि)
www.kavyapushpanjali.blogspot.com
28-09-2013,sataurday,3am,(761),
pune,maharashtra.


No comments: