Monday, 19 February 2024

देवी गीत (अब तो माँ दया कर दो)

अब तो माँ दया कर दो,
तेरी शरण मे आये हैं
खाली झोली भर दो,
बड़ी दूर से आयें हैं
अब तो माँ दया कर दो....

हे माँ अष्टभुजा धारी,
तेरा ही सहारा हमें
सब अश तो टूट चुका,
अब अपनी शरण मे ले ले
अब तो माँ दया कर दो....

है आश बड़ी तुझसे,
माँ निराश नहीं करना
घनघोर अंधेरे को,
तु उजाले से भर देना
अब तो माँ दया कर दो....

है पास नहीं कुछ माँ,
खाली हाथ ही आये हैं
श्रद्धा के  आंसू ही,
बस साथ मे लाये हैं
अब तो माँ दया कर दो....

कुछ भूल हुआ हो हमसे,
तो माँ हमको क्षमा कर दो,
चरणों में लेके हमें,
माँ हम पर कृपा कर दो

अब तो माँ दया कर दो,
तेरी शरण मे आये हैं
खाली झोली भर दो,
बड़ी दूर से आयें हैं
अब तो माँ दया कर दो....

मोहन श्रीवास्तव (कवि)
www.kavyapushpanjali.blogspot.com
12-05-2002,sunday,10:45am,(511),

namakkal,tamilnadu. 

No comments: