Monday, 19 February 2024

हो रहा है सखी आज-कल क्या हमें

हो रहा है सखी, आज-कल क्या हमें,
मेरे अंग-अंग में, जैसे अगन लग रहा
ऊम्र है सोलवां,और चाहत बड़ी,
प्यार का मेरे दिल में, लगन लग रहा
हो रहा है सखी, आज-कल क्या हमें....

मन है बेचैन सा,तन की सुध-बुध नहीं,
मेरा नस-नस तो, सितार सा बज रहा
आखें हैं ढूढ़ती,मैं जानूं जिसे,
तुम बताओ सखी,ऐसा क्यों हो रहा
हो रहा है सखी, आज-कल क्या हमें....

आशिकों की नजर, लगी है देखने,
बातें कुछ-कुछ तो, हम पर ही हो रहा
वे लगे हैं सखी हमपे, दिल फेंकनें,
रातों में लगता है, साथ कोई सो रहा
हो रहा है सखी, आज-कल क्या हमें....

बावंरी सी हुई जा, रही हूं सखी,
मेरे दिल का धड़कन, बढ़ा जा रहा
बांसुरी श्याम की, अब है बजने लगी,
देखो राधा का मन तो, जला जा रहा
हो रहा है सखी, आज-कल क्या हमें....

मैं पतंग सी तो उड़ने, लगी हूं सखी,
जानें कब डोर कट, जाये मेरा यहां
मैं गिरुंगी कहीं, कुछ पता है नहीं,
फूलों के बीच,या कांटे होंगे वहां

हो रहा है सखी, आज-कल क्या हमें,
मेरे अंग-अंग में, जैसे अगन लग रहा
ऊम्र है सोलवां,और चाहत  बड़ी,
प्यार का मेरे दिल में, लगन लग रहा

मोहन श्रीवास्तव (कवि)
www.kavyapushpanjali.blogspot.com
24-01-2002,thursday,midnight,01:05am,(510),
namakkal,,tamilnadu,




No comments: