Monday, 19 February 2024

घबराइगा नही

आप हिम्मत नही हारिए, हमसफ़र,
हार को अपने दिल से हटा दिजिए !
कैसा भी वक्त आए घबराइगा नही,
अपने मायुशी को चेहरे से मिटा दिजिए !!

रोते हैं कायरों की तरह आप क्युं,
वीरों की भाति दामन उठा लिजिए !
शिकवा-शिकायत का ये अवसर नही,
आप नजरें जमी से उठा लिजिए !!

रुठिएगा नही आप हमसे सनम,
रूठेंगे आप तो हम किधर जाएंगे !
मोती हैं आप के हार के हम सभी,
टुटेंगे आप तो हम बिखर जाएंगे !!

मोहन श्रीवास्तव (कवि)
www.kavyapushpanjali.blogspot.com
१४//१९९९,शुक्रवार,सुबह ११ बजे,

चन्द्रपुर महा.

No comments: