Monday, 19 February 2024

हिंदू धर्म महान है

ये अकाट्य सत्य है मित्रों,
कि हिंदू धर्म महान है
इसकी छाया मे ही सुख-शांति,
इसका यही प्रमाण है

सभी धर्मों का आदर करना,
ये हमको सिखलाता है
सारा संसार परिवार है अपना,
ये हम सबको बतलाता है

सभी प्राणियों मे है ईश्वर,
ये ग्यान हमे ये देता है
सत्य सनातन धर्म का ये,
मुख्य रूप से प्रणेता है

आत्मा अमर है, और जगत नश्वर,
ये गीता का संदेश है
सब झूठा है पर सच्चा ईश्वर,
इसका प्रमाण हमारा वेद है

सत्य,अहिंसा,भाईचारा,
ये तो इसका नारा है
गौ माता है हम सब की माँ,
जो इसका प्राण अधारा है

ये अकाट्य सत्य है मित्रों,
कि हिंदू धर्म महान है
इसकी छाया मे ही सुख-शांति,
इसका यही प्रमाण है

मोहन श्रीवास्तव (कवि)
www.kavyapushpanjali.blogspot.com
05-09-2013,thursday,6am,(745),
pune,maharashtra.



No comments: