ये अकाट्य सत्य है मित्रों,
कि हिंदू धर्म महान है ।
इसकी छाया मे ही सुख-शांति,
इसका यही प्रमाण है ॥
सभी धर्मों का आदर करना,
ये हमको सिखलाता है ।
सारा संसार परिवार है अपना,
ये हम सबको बतलाता है ॥
सभी प्राणियों मे है ईश्वर,
ये ग्यान हमे ये देता है ।
सत्य सनातन धर्म का ये,
मुख्य रूप से प्रणेता है ॥
आत्मा अमर है, और जगत नश्वर,
ये गीता का संदेश है ।
सब झूठा है पर सच्चा ईश्वर,
इसका प्रमाण हमारा वेद है ॥
सत्य,अहिंसा,भाईचारा,
ये तो इसका नारा है ।
गौ माता है हम सब की माँ,
जो इसका प्राण अधारा है ॥
ये अकाट्य सत्य है मित्रों,
कि हिंदू धर्म महान है ।
इसकी छाया मे ही सुख-शांति,
इसका यही प्रमाण है ॥
मोहन श्रीवास्तव (कवि)
www.kavyapushpanjali.blogspot.com
05-09-2013,thursday,6am,(745),
pune,maharashtra.
No comments:
Post a Comment