Monday, 19 February 2024

जब विदर्भ बनेगा राज्य हमारा

वो नई सुबह जब आयेगी,
जब सुरज की किरणें चमकेंगी
जब विदर्भ बनेगा राज्य हमारा,
तब इसकी छटा और भी निखरेगी

सपने जब होंगे साकार हमारे,
हृदय पुलकित होंगे अपने
जन-जन में खुशियां भरा होगा,
जो देखे थे हमने सपनें

हिंदुस्तान के अग्रणी राज्यों में,
पहचान हमारा अलग होगा
जय महाविदर्भ के नारों से,
सारा भारत गुंजारित होगा

वो दिन अपना जरूर आयेगा,
जब विदर्भ का फूल खिला होगा
सबकी मेहनत और लगन का,
सुंदर उपहार मिला होगा

मोहन श्रीवास्तव (कवि)
www.kavyapushpanjali.blogspot.com
27-08-2000,sunday,5:05pm.(377),
chandrapur,maharashtra.



No comments: